गूगल एक अमेरिकन multinational technology company हैं। आज गूगल को हम सभी के बिच एक Search Engine के नाम से जानते हैं, Google को 1996 मे Sergey Brin और Larry Page स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में इंटरनेट पर फ़ाइलों को खोजने के लिए बनाया था, Google दुनिया का सबसे बडा Search Engine है, जिससे हम कुछ भी Search कर सकते है Google एक बहुत बड़ी Company है जिसके Product हम अपने Mobile में इस्तेमाल करते है जैसे कि Google Chrome, Google Map, Gmail, Google Drive, Google Go, Google Lens आदि।
गूगल का पूरा नाम क्या हैं? (What s the full form of GOOGLE)
गूगल एक शार्ट नाम है, गूगल का पूरा नाम “GLOBAL ORGANIZATION OF ORIENTED GROUP LANGUAGE OF EARTH” है।
Google.com डोमेन को 15 सितंबर, 1997 को पंजीकृत किया गया था और इसे 4 सितंबर 1988 को शुरू किया गया, Edword kasner और James Newman के द्वारा लिखी गई एक किताब जिसका नाम Mathemetics and Immagination मे लिखे गये एक शब्द Googol से प्रेरित हो कर रखा था इसका मतलब वह नंबर जिसमें एक के बाद सौ शून्य हों।
Post a Comment